टी-20 / पोलार्ड 500 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ हासिल की उपलब्धि; 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड बुधवार को 500 टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकल में हुए पहले मैच में उतरते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 453 मैच के साथ दूसरे, जबकि क्रिस गेल 404 मैच के साथ तीसरे पायदान पर हैं। इस मौके पर पोलार्ड को साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी। इसके लिए उन्हें खास जर्सी दी गई, जिस पर 500 लिखा था।





 




इस मैच में उन्होंने टी-20 में दस हजार रन भी पूरे किए। वे गेल के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। आउट होने से पहले पोलार्ड ने 15 गेंद पर 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। आखिरी ओवरों में उनकी बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।  





 




पोलार्ड सबसे ज्यादा 23 बार टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल खेले


वे टी-20 में 7 हजार से ज्यादा रन और 250 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। वे किसी भी टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा 23 बार खेल चुके हैं। वे वेस्टइंडीज के अलावा इस फॉर्मेट में अलग-अलग 17 टीमों के लिए खेल चुके हैं। वे 2012 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के भी सदस्य़ थे।



Popular posts
महिला टी-20 वर्ल्ड कप / भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द, टीम इंडिया पहली बार फाइनल में, 8 मार्च को खिताबी मुकाबला
लॉकडाउन पर अपील / उर्वशी रौतेला ने की सरकार से गुजारिश, बोलीं, 'जो लोग फंस गए हैं उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जाए'
लॉकडाउन / महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों ने कहा- जान का डर ताे सबकाे है साहब, बच्चे भूख से बिलखने लगे ताे पैदल ही घर के लिए निकल पड़े
इंटरव्यू / कंगना रनोट का खुलासा, कहा-'संजू का ऑफर लेकर रणबीर कपूर मेरे घर आए थे लेकिन मैंने इनकार कर दिया'