लॉकडाउन कविता / मुंबई की खाली सड़कें देखकर आयुष्मान ने लिखी कविता, कहा- ‘अमीर तो ये सब सह लेगा लेकिन गरीब नहीं सह पाएगा’

कम ही समय में अपनी अदाकारी से पूरे बॉलीवुड में पहचान बना चुके आयुष्मान अपनी शायरी औऱ कविता से भी लोगों का दिल जीतते आए हैं। लॉकडाउन के चलते इन दिनों मुंबई की सभी सड़के खाली हो गई हैं, जिन्हें देखकर आयुष्मान को फिक्र हो रही है। हाल ही में इस स्थिति पर आयुष्मान ने एक इमोशनल कविता लिखी है जिसके उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।


आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘ग़लतियाँ सारी बक्श दे, ग़र बक्श सके।दौलत शोहरत भी उतनी दे, जो पच सके। ले ले वापस हैसियत से ज़्यादा दिया हो ग़र तूने। बस ध्यान रहे कभी किरदार पे दाग ना लगे। -आयुष्मान’। 


अपनी इस खूबसूरत कविता के साथ आयुष्मान ने खाली सड़कें दिखाते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी इतनी खाली सड़कें नहीं देखी हैं खासकर मंडे के दिन। गेट से गाड़ी निकाले हुए काफी मुद्दत हो गई है ऐसा लगता है। अमीर तो ये सब सह लेगा लेकिन गरीब नहीं सह पाएगा। मुझे लगता है विशेषाधिकार लोगों को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए जिन्हें एक वक्त का खाना भी नहीं मिलता। मुझे आशा है कि हमें हमारा पॉजिटिव समय दोबारा मिल जाए’।

Popular posts
टी-20 / पोलार्ड 500 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ हासिल की उपलब्धि; 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
महिला टी-20 वर्ल्ड कप / भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द, टीम इंडिया पहली बार फाइनल में, 8 मार्च को खिताबी मुकाबला
लॉकडाउन पर अपील / उर्वशी रौतेला ने की सरकार से गुजारिश, बोलीं, 'जो लोग फंस गए हैं उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जाए'
लॉकडाउन / महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों ने कहा- जान का डर ताे सबकाे है साहब, बच्चे भूख से बिलखने लगे ताे पैदल ही घर के लिए निकल पड़े
इंटरव्यू / कंगना रनोट का खुलासा, कहा-'संजू का ऑफर लेकर रणबीर कपूर मेरे घर आए थे लेकिन मैंने इनकार कर दिया'